Jaipur CNG Blast: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप (Jaipur Petrol Pump Blast) के पास एक LPG ट्रक और CNG ट्रक में खतरनाक टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. इस दौरान यात्रियों से भरी बस में भी आग लग गई और इसमें सवार 7 यात्री की जान तुरंत ही जल जाने से चली गई. वहीं इस घटना के बाद एक पूर्व आईएएस लापता हैं और उनकी कार मौके पर जली हुई हालत में पाई गई है.
#jaipurcngblastcase #formerIASMissing #jaipurpetrolpumpfire #Jaipurpetrolpumpfirenews #Jaipurfiretragedy #Jaipurfireincident #Jaipurpetrolpumpfiredeathtoll #Jaipurpetrolpumpfireinjured #Jaipurnews